सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए सख्त निर्देश

डेटा अपडेटेशन व मिलान तीन दिनों में पूर्ण करने और 28 दिसंबर तक 100% कंप्यूटरीकरण की दी हिदायत
टिहरी गढ़वाल, 10 दिसंबर 2025: टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक से सम्बद्ध बहु-प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में PACS कंप्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने Data Updation तथा Data Reconciliation, जिसमें Day End, E Audit और E PACS शामिल हैं, की स्थिति की गंभीरता से जांच की। कई समितियों में ये आवश्यक कार्य अभी भी अधूरा है, जिसके कारण सम्बधित समिति सचिवों, शाखा प्रबंधकों तथा विकासखण्ड के ADO सहकारिता को तीन दिनों के भीतर आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी समितियों को आगामी 28 दिसंबर 2025 तक 100% PACS कंप्यूटरीकरण सुनिश्चित करने के लिए सख्त हिदायत दी गई।
इस बैठक में जिला सहायक निबंधक सुरेंद्र पल, सचिव महाप्रबंधक राहुल गैरोला, अपर जिला सहकारी अधिकारी नरेंद्रनगर के अधिकारी, समस्त शाखा प्रबंधक एवं समिति सचिव उपस्थित रहे।



