खाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रेरक कार्यक्रम, विवेकानंद के विचारों से युवा उत्साहित

टिहरी गढ़वाल, 12 जनवरी 2026 । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना ने संचालन करते हुए युवा दिवस के उद्देश्यों और विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
रेडक्रॉस सोसायटी की नोडल अधिकारी डॉ. ईरा सिंह ने उनके जीवन आदर्शों, समाजसेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, मानवीय मूल्यों एवं आध्यात्मिक विचारों पर विस्तृत व्याख्यान दिया।छात्राओं में बीए पंचम सेमेस्टर की मीनाक्षी और बीए तृतीय सेमेस्टर के विपिन ने विवेकानंद के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए, जो आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह ने युवा शब्द की व्याख्या करते हुए विवेकानंद के आदर्शों—आत्मविश्वास, अनुशासन और शिक्षाओं—पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को इन विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया।
समापन पर प्राध्यापक, कर्मचारी, एनएसएस एवं रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।



