टिहरी गढ़वाल के प्रगतिशील किसान को मिला “इनोवेटिव फार्मर अवार्ड”

टिहरी गढ़वाल 13 जनवरी। टिहरी गढ़वाल जनपद के विकासखंड चंबा अंतर्गत ग्राम चोडियालगांव के प्रगतिशील किसान श्री रामकृष्ण डबराल को उनकी नवीन कृषि पद्धतियों एवं समाज के पोषण में उल्लेखनीय योगदान के लिए “इनोवेटिव फार्मर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद–कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (ATARI), ज़ोन-I, लुधियाना द्वारा अपने स्थापना दिवस (11 जनवरी, 2026) के अवसर पर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. परवेंदर श्योराण ने श्री डबराल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नवाचार किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही उन्होंने डॉ. आलोक गुलाबराव, अधिकारी-प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र, टिहरी गढ़वाल तथा उनकी पूरी टीम के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से क्षेत्र में कृषि नवाचार और समाज के पोषण की दिशा में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। टिहरी क्षेत्र के लिए यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है।



