नहीं खुले ठेके, मायूस होके लौटे लोग
गढ़ निनाद न्यूज़
नई टिहरी, 4 मई 2020। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आज से सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक शराब, वीयर की दुकानें खोली जानी थी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए थे। इसके बाबजूद दुकानें नहीं खुली। जिससे सुबह से शराब की दुकान पर लाइन लगाये लोगों को मायूस होकर घर लौटने पर मजबूर होना पड़ा।
जिला मुख्यालय पर बौराड़ी स्थित शराब की दुकान के बाहर लोग सुबह से दुकान खुलने का इंतजार करते रहे।पुलिस प्रशासन ने दुकान के बाहर पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर शराब का कारोबार करने वालों की कुछ मुद्दों को लेकर शिकायत थी जिस पर चर्चा हुई। देखना है कि शराब व्यवसायियों, आबकारी विभाग और शासन स्तर पर क्या दिशा निर्देश मिलते हैं।
बता दें कि सरकार को कम से कम 25 से 30 प्रतिशत राजस्व शराब के कारोबार से मिलता है। पहले शराब की दुकानों को सड़क से दूर ले जाना, फिर अपने निर्णय को पलटी मारना और अब लॉक डाउन से जो क्षति हुई है उसकी भरपाई सम्भव नहीं है।