Ad Image

चमोली जिले में 33 में से 26 कोरोना सैम्पल नेगेटिव

चमोली जिले में 33 में से 26 कोरोना सैम्पल नेगेटिव
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 10 मई 2020

गोपेश्वर: चमोली जिले में अब तक 33 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए इसमें से 26 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शनिवार को बाहरी प्रदेशों से आए 657 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया जा चुका है। इसके अलावा 2818 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 40 गांवों में घर-घर जाकर 268 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

कोरोना संकट की वजह से प्रवासियों की घर वापसी जारी है। रविवार को उत्तराखंड सरकार की मदद से 27 प्रवासी हरियाणा गुरूग्राम से अपने जनपद चमोली पहुॅचे। लाॅकडाउन शुरू होने से अब तक चमोली जनपद के 8165 से अधिक प्रवासी अपने घर लौट चुके है।

कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 6990 लोगों से संपर्क किया गया है। 

जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 2, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 36, पुलिस एक्ट के तहत 139 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 358 चालान और 65 वाहनों को सीज किया गया है। जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई 

लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6074 ड्राई राशन किट तथा 4528 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories