Ad Image

2022 तक हम शिक्षा के क्षेत्र में केरल से आगे निकल जाएंगे-डॉ धन सिंह रावत

2022 तक हम शिक्षा के क्षेत्र में केरल से आगे निकल जाएंगे-डॉ धन सिंह रावत
Please click to share News

शहीद राज्य आंदोलनकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित 

गढ़ निनाद समाचार* 9 नवम्बर 2020

नई टिहरी।  21वां राज्य स्थापन्ना दिवस जनपदभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय नई टिहरी के विकास भवन स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित हुआ। जहां पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा शहीद राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

वहीं जनपद के राज्य आंदोलनकारियों को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इससे पूर्व श्री रावत द्वारा कुलणा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने जो सपने राज्य के लिए देखे थे हमारी सरकार उन सपनों को साकार करने के लिए काम कर रही है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं इसीलिए अधिकारी कर्मचारी भी ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं। प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा 2022 तक राज्य उत्तराखण्ड को पूर्ण शिक्षित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। तब हम शिक्षा के क्षेत्र में केरल से भी आगे बढ़ जायेगें। रावत ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को लेकर कार्य कर रही है। 

प्रभारी मंत्री द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्याें एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश को सौगात के रूप में दी जा रही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि 2027 तक बदरीनाथ तक रेल पहुंचाने का लक्ष्य है। आपको ताज्जुब होगा कि जब  रेल लाइन तैयार हो जाएगी तो मलेथा से बद्रीनाथ केवल 47 मिनट में पहुंच सकते हैं और उम्मीद है कि जब रेल सेवा शुरू हो जाएगी तो कम से कम 1 करोड़ यात्री हर साल यात्रा कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कल ही डोईवाला से डिग्री कॉलेजों में फ्री वाई फाई कनेक्टिविटी शुरू की है, छात्रों के लिए बहुत बड़ा काम किया है। बद्रीनाथ धाम में अब किसी को प्रसाद ले जाने की जरूरत नहीं, वहाँ चौलाई के लड्डू का प्रसाद मिलेगा। साथ ही सरकार ने देवस्थान बोर्ड में सबके हकहकूकों को यथावत रखा है। 

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित राज्य की विकास पुस्तिका ‘‘विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा‘‘ एवं जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। प्रभारी मंत्री श्री रावत द्वारा कविता, सबा उस्मान एवं किशोरी देवी को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किये गये। वहीं अनीता देवी व मीनाक्षी को स्वास्थ्य विभाग की अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। प्रभारी मंत्री द्वारा बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्री अनीता लस्याल व रोशनी देवी को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत कन्या जन्म को बढ़ावा देने के लिए नवजात कन्या अविष्टा को वैष्णवी किट भेंट किया गया।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी गयी तथा जनपद आगमन पर प्रभारी मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर भागीरथी नदीघाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, ब्लाॅक प्रमुख जाखणीधार सुनीता, विनोद रतूड़ी, राकेश राणा,विक्रम कठैत, अनुसूया नौटियाल, डीसीबी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, बेबी असवाल, खेम सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories