हादसा

दुर्घटना: रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत तीसरा गम्भीर

Please click to share News

खबर को सुनें

दुर्घटना: रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत तीसरा गम्भीर

देहरादून: लच्छीवाला के समीप एक तेज़ रफ़्तार से आ रही रोडवेज की बस ने बाईक को टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिये जौलीग्रांट के हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार थाना डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला में रोडवेज की एक बेक़ाबू बस ने एक बाइक को टक्कर मारकर चपेट में में ले लिया।  हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया और यातायात को सुचारू करवा दिया।  

जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए एक अन्य युवक को हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती करवाया गया. घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही और आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मृतक युवक बसंत विहार के उमेदपुर व दूसरा सहसपुर क्षेत्र के सभावाला निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!