डीएम ने स्वास्थ्य सहायता के लिए जारी किये 01376-234793 (टोल फ्री 1077) व 01376-233433 हेल्पलाइन नम्बर

नई टिहरी, 27 अप्रैल 2022। गनिस। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। जिले के चौबीसों घण्टे क्रियाशील आपदा कंट्रोल रूम के फोन नम्बर *01376-234793 (टोल फ्री 1077) व 01376-233433 नम्बरों पर स्वास्थ्य सम्बन्धी एमरजेंसी हेतु कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित जनपद टिहरी गढ़वाल में भी कोरोना के प्रकरण निरत्तर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें, मास्क का प्रयोग करें, सोशियल डिस्टेंस का पालन करें। सभी लोगों की सतर्कता एवं प्रयास से कोरोना की दूसरी लहर को रोका जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद की पूरी टीम कोविड संक्रमण को रोकने हेतु दिन-रात कार्य कर रही है तथा सभी से अपील की है कि सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें तथा अपने व अपने परिवार सहित अपने पड़ोसियों के स्वास्थ्य के प्रति भी पूर्णतः सजग रहें, सतर्क रहें। उन्होंने अपील की कि सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, सीने में दर्द या बदन में दर्द की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना चैकअप करवाएं। डॉक्टरी सलाह पर अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।