तथाकथित नेता की खबर छापने पर युवा पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल गिरफ़्तार
देहरादून। आज शुक्रवार 22 नवंबर सुबह प्रातकाल सहसपुर पुलिस द्वारा उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष, पर्वतजन के सम्पादक, युवा तेज तर्रार पत्रकार श्री शिव प्रसाद सेमवाल को उनके घर से अघोषित रूप से उठाकर ले गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही सेमवाल जी द्वारा एक तथाकथित फर्जी राज्यमंत्री की खबर छापने पर की गयी है। उस व्यक्ति की रहरीर पर सहसपुर पुलिस शुक्रवार सुबह सेमवाल जी को बातचीत करने की बात कहके उठाकर ले गयी।
पुलिस द्वारा सेमवाल जी को उठाकर ले जाने की घटना सुनकर दिनभर तमाम पत्रकारों का जमावड़ा सहसपुर थाने में लगना शुरू हो गया। बताया जा रहा है की पूर्व में सहसपुर क्षेत्र के एक तथाकथित फर्जी राज्यमंत्री की खबर छापने के आरोप में सेमवाल जी को पुलिस द्वारा उठाया गया है। दिन भर उन्हें थाने में बिना ठोस कार्यवाही के बिठाकर रखा गया, और पुलिस कर्मियों का कहना था की एसओ के आने पर कोई बातचीत होगी। फिर देर दोपहर बाद एसओ के अपने ऑफिस थाने पहुंचने के बाद भी पत्रकारों को कोई ठोस जबाब नहीं दिया गया। फिर पांच बजे के बाद उन्हें गिरफ़्तार किये जाने की सूचना दी गयी, और बताया गया की अगले दिन कोर्ट में पेसी की जाएगी।