जौनपुर के अंतर्गत ग्राम अलमस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अपर जिलाधिकारी रामजी शरण
 
						नई टिहरी । डिवाइन लाइट ट्रस्ट मसूरी द्वारा विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम अलमस में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला1धिकारी रामजी शरण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
ट्रस्ट द्वारा अलमस में विगत 40 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। इस संबंध में ट्रस्ट के मुखिया डॉ सुनील सैनन ने एडीएम को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्रामवासियो ने सड़क, उद्यान, कृषि, जलागम विभागों से संबंधित शिकायते भी रखी। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों ने ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि केवल एक व्यक्ति के प्रयास से किसी गांव में कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है यह ट्रस्ट के प्रयासों से साफ जाहिर होता है। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अलमस का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, ग्राम प्रधान रीना देवी के अलावा क्षेत्रीय अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			