लोक गायक रोहित चौहान की रंगारंग प्रस्तुति के साथ महाविद्यालय छात्रसंघ सम्मान समारोह संपन्न
रुद्रप्रयाग 10 जनवरी। गढ़ केसरी अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का छात्रसंघ सम्मान समारोह लोक गायक रोहित चौहान की रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग माननीय श्री भरत सिंह चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि केदारनाथ विधायक के प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंडी प्रसाद भट्ट, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंन तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी एवं नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष श्री गौरव भट्ट, उपाध्यक्ष श्री आशुतोष, महासचिव श्री अनिकेत, सह सचिव श्री सुनील कुमार मेहरा, कोषाध्यक्ष कुमारी सोनम, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं छात्र महासंघ अध्यक्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय श्री संतोष त्रिवेदी उपस्थित थे I
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई तदुपरांत कुमारी पल्लवी द्वारा सरस्वती वंदना (वर दे वीणावादिनी …..)के साथ मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के स्वागत मैं B.Ed की छात्राओं शिवानी एवं साथियों द्वारा (मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम…….) स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया ।
साथ ही आगंतुक मुख्य अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए महाविद्यालय प्रशासन कृत संकल्प है एवं उत्तरोत्तर विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे I
उन्होंने बताया कि कोविड कालखंड की विशेष परिस्थितियों के बाद लगभग 3 वर्ष बाद छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए, इस कारण इस वर्ष छात्रों में भारी उत्साह एवं जोश भी देखने को मिला है, क्योंकि इससे पूर्व कोविड कालखण्ड मैं ऑनलाइन पठन-पाठन की प्रक्रिया संपन्न हुई थी एवं महाविद्यालय ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पठन-पाठन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कोविड कालखंड की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सफलतापूर्वक समस्त कार्य संपादित किए।
महाविद्यालय लगातार विकास की और अग्रसारित है इस क्रम मैं महाविद्यालय द्वारा ई-लाइब्रेरी, ई-ग्रंथालय, छात्र परामर्शदाता, वर्षा जल संग्रहण को एक मॉडल के रूप में महाविद्यालय मैं स्थापित कर जनपद मैं एक उदाहरण प्रस्तुत किया साथ ही बालिका एवं पुरुष छात्रावास को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है I क्षेत्रीय उद्यमिता विकास को ध्यान में रखते हुए IIM काशीपुर के सहयोग से बूट कैंप आयोजित किया एवं क्षेत्र विशेष की परिस्थितियों के मद्देनजर पब्लिक हेल्थ एवं हाइजीन जो कि विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित होगा एवं हर्बल गार्डन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट को उद्यमिता से जोड़ते हुए छात्र छात्राओं को नए अवसर प्रदान किए जाएंगे। महाविद्यालय में एनसीसी की आवश्यकता, स्ववित्तपोषित B.Ed में सीटों की संख्या बढ़ाने, पीजी डिप्लोमा इन योगा एवं नर्सरी टेक्नोलॉजी को अंतिम स्वरूप प्रदान किए जाने की बात की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट महासचिव अनिकेत द्वारा भी अपना संबोधन व्यक्त किया गया । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंत तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंडी प्रसाद भट्ट , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री रितांशु कंडारी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी जी द्वारा अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा की गलती करना मानव का प्राकृतिक गुण है लेकिन उसमें सुधार की गुंजाइश हमेशा रहनी चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को अनुशासित रहने पर जोर देते हुए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह एवं जोशो-खरोश देखने को मिला। खचाखच भरे महाविद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा लोक गायक रोहित चौहान की धुनों पर थिरकते नजर आए I
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दलीप सिंह बिष्ट, डॉ लक्ष्मी दत्त गार्ग्य, डॉ पूनम भूषण, डॉ अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉ ममता शर्मा , डॉ सीताराम नैथानी, डॉ हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ नवीन चंद्र खंडूरी, डॉ विष्णु कुमार शर्मा, डॉ कमलापति चमोली, डॉ शिव प्रसाद पुरोहित , डॉ अंजना फरस्वान, डॉ निधि छाबड़ा, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ दीप्ति राणा, डॉ अनुज कुमार, डॉ तनुजा मौर्या, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ कृष्णा राणा, डॉ ममता थपलियाल, डॉ चंद्रकला नेगी, डॉ ममता भट्ट, डॉ कनिका बड़वाल डॉ मनीषा सिंह, डॉ डॉ दयाधर सेमवाल, डॉ शशि बाला पवार, डॉ गिरिजा प्रसाद रतूड़ी, डॉ प्रकाश चन्द्र फोन्दनी, डॉ दीपक पटेल, डॉ प्रमोद कुमार , डॉ अरविंद सजवान डॉ मदन सिंह नेगी, डॉ सोनी आर्य , डॉ दुर्गेश नौटियाल, डॉ रुचिका कटियार, डॉ दीपावली रतूड़ी, डा सुनीता मिश्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी वर्ग एवं मीडिया बन्धु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ दलीप बिष्ट द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।