गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
रुद्रप्रयाग 20 मार्च 2024। “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग में प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है । खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं साथ ही साथ प्राचार्य ने छात्रों को अपने आसपास के जल स्रोतों एवं नदियों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में टीमों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में मार्कोस टीम विजेता और कॉमर्स बॉयज की टीम उपविजेता रही, जबकि महिला वर्ग में शिक्षा संकाय की एमपावर टीम विजेता और मंदाकिनी उपविजेता रही। निर्णायक भूमिका में खेल प्रशिक्षक श्री जितेंद्र रावत और डॉ सुखपाल सिंह रौतेला ने भाग लिया। छात्र सुनील ने कमेंटेटर के रूप में छात्रों का उत्साह बढ़ाया। नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ ममता भट्ट ने सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ राजेश कुमार, डॉ तनुजा मौर्य, डॉ कनिका बड़वाल, डॉ मनीषा डोभाल, डॉ सोनी आर्य, महाविद्यालय के कर्मचारी गीता पंवार, कुलदीप तथा डॉ शिव प्रसाद पुरोहित, डॉ मनीषा सिंह, डॉ सुनील भट्ट डॉ आंचल रावत, डॉक्टर दीपक पटेल, दीपिका कुंवर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।