Ad Image

देवप्रयाग ब्लॉक प्रमुख ने कृषि मंत्री से मिलकर बतायी समस्याएं

देवप्रयाग ब्लॉक प्रमुख ने कृषि मंत्री से मिलकर बतायी समस्याएं
Please click to share News

देवप्रयाग ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक ने कृषि मंत्री से मिलकर कृषि संबंधित समस्याओं से किया रूबरू

गढ़ निनाद समाचार, 25 जनवरी 2020

देहरादून/नई टिहरी: देवप्रयाग विकासखंड के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक ने देवप्रयाग विकास खंड की कृषि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से देहरादून आवास पर मुलाकात की।

प्रमुख सूरज पाठक ने देवप्रयाग में किसान भवन की स्थापना हेतु, भल्ले गांव, जामनीखाल और भरपूर पट्टी में विपणन केंद्र की स्थापना हेतु, दंदेली गांव को गोद लेने, जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए तार बाड हेतु, कृषि यंत्रों की खरीद के लिए 0% ब्याज पर लोन सुविधा और विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों को ग्रीन स्कूल में परिवर्तित करने हेतु ज्ञापन दिया। 

उक्त मांगों पर कृषि मंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी डॉ डी के तिवाड़ी को शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए। प्रमुख के साथ पहुंचे समाजसेवी गणेश भट्ट ने बताया कि टिहरी जिले में देवप्रयाग विकासखंड को आगे बढ़ाने हेतु प्रमुख सूरज पाठक द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख सूरज पाठक के निवेदन पर देवप्रयाग विकासखंड की द्वितीय बी डी सी बैठक में शामिल होने की बात भी कही।


Please click to share News

admin

Related News Stories