डीएम ने द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल, 02 अप्रैल 2025 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला फुटबॉल संघ, टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित इस पाँच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन बोराडी स्टेडियम, नई टिहरी में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पुरानी टिहरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित की जा रही है।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता के प्रथम मैच का शुभारंभ किया। यह मुकाबला आरएफसी टिहरी और बाला जी देहरादून की टीमों के बीच खेला गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को खेल संस्कृति विकसित करने और एक स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में 16 टीमों की भागीदारी
जिला फुटबॉल संघ के सचिव देवेंद्र सिंह राणा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें से 8 टीमें उत्तराखंड से तथा 8 टीमें अन्य राज्यों जैसे चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली से आई हैं।
इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ टिहरी के अध्यक्ष संजय उनियाल, सचिव देवेंद्र सिंह राणा, नागरिक मंच अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, महिला जिलाध्यक्ष कांग्रेस आशा रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी सहित नागरिक मंच और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग, जैसे किशोरी लाल चमोली, कमल और अवंतिका भंडारी उपस्थित रहे।