उत्तराखंडविविध न्यूज़

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में जोश और उत्साह से मनाई गया उत्तराखंड राज्य रजत जयंती समारोह

Please click to share News

खबर को सुनें

ज्योतिर्मठ 9 नवंबर । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में उत्तराखंड राज्य का रजत जयंती समारोह अपूर्व उत्साह और जोश से मनाया गया। इस अवसर पर राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा हमारे शहीदों और हजारों दूसरे राज्य निर्माण आंदोलनकरियों ने हमें जो राज्य दिया है उसे आगामी दशकों में आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित राज्य बनाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि राज्य के बहुआयामी विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार कृत संकल्पित हैं। श्री सती ने कहा कि जोशीमठ महाविद्यालय से मेरा अटूट लगाव है और यहाँ अध्यनरत विद्यार्थियों के विकास के लिए वह प्रत्येक संभव सहयोग करेंगे । श्री सती ने महाविद्यालय परिसर में गर्म और ठंडे जल का प्रबंध करने का वचन भी दिया।

समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चमोली के अध्यक्ष ओमप्रकाश डोभाल ने कहा कि प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से देश के सबसे समृद्ध राज्य उत्तराखंड में विकास, रोजगार और खुशहाली की अपार संभावनाएं हैं और युवाओं को इस यज्ञ में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है। महाविद्यालय के पी. टी. ए. अध्यक्ष और गणमान्य कलम सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड को के शहीदों के सपनों के अनुरूप विकसित किया जाना चाहिए और राज्य के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चरित्र को अक्षुण्ण रखा जाना चाहिए।

अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य और अकादमिक प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण उनके सामने हुआ है और शिक्षा और स्वरोजगार की दृष्टि से राज्य ने जहाँ उल्लेखनीय प्रगति की है वहीं कई मोर्चे ऐसे भी हैं जहाँ राज्य विकास की एक स्पष्ट दिशा के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चरणसिंह केदारखंडी और इतिहासकार डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया ने उत्तराखंड के निर्माण और विकास के अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं से अपील की कि उन्हें पहाड़ के देवभूमि वाली अस्मिता को अक्षुण्ण बनाये रखना होगा और अपनी बोली भाषा, खानपान, तीज त्योहारों को केवल मंच तक सीमित न रखते हुए जीवन का अलंकरण बनाना है ।

इस अवसर पर डॉ. धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया और महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। रजत जयंती समारोह को यादगार बनाते हुए विद्यार्थियों ने आकर्षक लोकनृत्य, समूह गीत, एकल नृत्य और स्लोगन प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी जिसकी अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

‘उत्तराखंड के 25 वर्ष : उपलब्धियां और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी भट्ट ने प्रथम स्थान, अनुपमा ने द्वितीय स्थान और प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । एकल नृत्य में करिश्मा ने प्रथम, ख़ुशी ने द्वितीय और सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गायन प्रतियोगिता में आयशा ने प्रथम स्थान, प्रभा ने द्वितीय स्थान और प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । समूह नृत्य में दीया और साथियों ने प्रथम स्थान, मुस्कान और साथियों ने द्वितीय स्थान और ख़ुशी और साथियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. उपेंद्र राणा, डॉ. मोनिका सती और डॉ. राहुल मिश्रा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । डॉ. नवीन पंत के कुशल मंच संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में वंदे मातरम की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ समारोह सम्पन्न हुआ ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!