मीठीबेरी महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

हरिद्वार। राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में आई.क्यू.ए.सी. के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का सफल समापन हुआ। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अरविंद वर्मा के
निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में 100 व 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, बैडमिंटन, कैरम तथा रस्साकशी शामिल रहीं। 100 और 200 मीटर दौड़ में सचिन ने पुरुष वर्ग में तथा विधिता व संजना ने महिला वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया। गोला फेंक और चक्का फेंक में पुरुष वर्ग में राहुल और महिला वर्ग में चित्रा प्रथम रहीं।
लंबी कूद में सचिन व संजना ने बाजी मारी। बैडमिंटन में सोनाली, कैरम में हिमानी और रस्साकशी में बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्राएँ विजेता रहीं।अंकों के आधार पर पुरुष वर्ग में सचिन एवं महिला वर्ग में संजना को चैम्पियन घोषित किया गया।
डॉ. अरविंद वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ. सुमन पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।



