टीएचडीसी के सीएसआर से ‘मिशन शक्ति’ का दस दिवसीय शिविर सम्पन्न

छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर रहा विशेष फोकस
टिहरी गढ़वाल 12 जनवरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी से 12 जनवरी तक टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज, बी. पुरम में आयोजित दस दिवसीय शिविर एवं प्रदर्शनी का सफल समापन हो गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
शिविर के दौरान ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्राची को प्रथम, परिधि को द्वितीय एवं सृष्टि को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री एच.के. जिंदल, महाप्रबंधक (एस एंड डी, सीएसआर), टीएचडीसी ऋषिकेश ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सीएमडी सर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मिशन शक्ति को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है, जिसे भविष्य में और व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में कक्षा 6 की 12 छात्राओं का चयन किया गया, क्योंकि यह उम्र सीखने और व्यक्तित्व निर्माण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक जागरूकता पैदा करना है ताकि वह परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाने में समर्थ हो सकें।
उप महाप्रबंधक टीएचडीसी श्री मोहन सिंह जी ने कहा कि इस शिविर के दौरान छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आध्यात्मिक विषयों की जानकारी दी गई। साथ ही कंप्यूटर, साइबर अपराध, पर्यावरण, नृत्य, योग एवं ध्यान जैसी विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि कार्यक्रम के अंतर्गत सहज योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया तथा विशेषज्ञ श्री रमेश चंद्र पैन्यूली एवं आयुशी द्वारा कुंडलिनी जागरण कराया गया। छात्राओं को मानसिक शांति, आत्मविश्वास, एकाग्रता एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित चार्ट एवं रचनात्मक प्रस्तुतियां भी प्रदर्शित की गईं।
विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने टीएचडीसी की इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। टीएचडीसी का यह प्रयास सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नैतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मोहन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज रांगड़, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर प्रदीप घिल्डियाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह रावत, के.एस. पंवार (सामाजिक अधिकारी, सीएसआर), सहज योग प्रशिक्षक रमेश चंद्र पैन्यूली एवं आयुशी, विद्यालय स्टाफ तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सची नेगी ने किया।



