ऐतिहासिक माघ मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, देवभूमि की संस्कृति से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : मुख्यमंत्री

उत्तरकाशी। मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तरकाशी में प्रसिद्ध पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंडार देवता व हरि महाराज की डोली के सानिध्य में किया। सप्ताह भर चलने वाला यह मेला जनपद की विशिष्ट धार्मिक व सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है।
माघ मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आई देवडोलियों ने भागीरथी नदी में स्नान के बाद बाड़ाहाट क्षेत्र में डोली नृत्य व रासो-तांदी नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। रामलीला मैदान में दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्यमंत्री ने मेले का औपचारिक उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति व माघ मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला लोक आस्था का महाकुंभ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ विकास और पर्यटन को नई दिशा मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं, सिल्क्यारा टनल, उपजिला अस्पताल, क्रिटिकल केयर यूनिट, पर्यटन व सिंचाई योजनाओं सहित हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है तथा हाईकोर्ट के निर्णय के बाद 2 हजार पुलिस भर्ती को जल्द नियुक्ति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी व धर्मांतरण कानून लागू किए हैं। देवभूमि की मर्यादा से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा। अंकिता भंडारी प्रकरण में न्याय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने शक्ति मंदिर व बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर संतों के आशीर्वचनों पर आधारित शिलापट्टों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



