हिमालय दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में एक दिवसीय शिविर का आयोजन
लाईफ साइ्रस एवं बायोटेक्नलॅाजी डिपार्टमेन्ट ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून के द्वारा हिमालयी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जैव विविधता का संरक्षण एवं हिमालयी क्षेत्रो में हो रही समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार पैन्यूली ने परिस्थितिकी एवं वातावरण में अन्तर समझाने पर जोर दिया। उन्होनें समझाया कि किस प्रकार पर्यावरण में परिवर्तन के अतिरिक्त प्राकृतिक आपदा भी परिस्थितिकी को परिवर्तित करते और मानवीय हस्तक्षेप हिमालय को बहुत तरीकों से क्षति पहुँचाते है।
प्रथम सत्र में मीडिया एवं हिमालय संरक्षण को उजागर किया गया। डा0 लोकेश ओहरी, डा0 अजय ठाकुर, श्री योगेश कुमार – संवाददाता एवं श्री भूमेश भारती जी ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
द्वितीय सत्र में गढ़वाल एवं कुमाऊँ मंडल से आये किसानों ने अपनी समस्याएँ एवं उपलब्धियाँ विशेषज्ञों के साथ सांझा की। विशेषज्ञों के रूप में यूकॅास्ट से डा0 आशुतोष मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र से डा0 किरन पंत एवं डा0 पंकज नौटियाल, डा0 वाय. एस. परमार, विश्वविद्यालय सोलन से डा0 प्रियंका ठाकुर उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने सभी किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु सुझाव एवं कृषि की नई तकनीकें बताई।
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के विधार्थीयो ने हिमालयी पारिस्थिकी तंत्र के विषय पर पोस्टर प्रस्तुत किये। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलाधिपति डा0 आर. सी. जोशी, कुलपति डा0 राकेश कुमार शर्मा, पूर्व कुलपति डा0 एच. एन. नागराज, प्रो0 आशीष थपलियाल एवं आयोजन सचिव डा0 मनु पंत उपस्थित रहे।