बुधवार को सेमल्टा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
आगामी स्वास्थ्य शिविर:
- 28 नवंबर को छोलगांव ,
- 29 नवंबर को बागी मठियाण गांव
नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 27 नवंबर 2019
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से बुधवार को चम्बा विकास खंड के सेमल्टा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
यह खबर:
“हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सैकडों ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण” भी पढ़ें
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां बांटी गई।
शिविर में ग्रामीणों का ब्लड टेस्ट, एक्स रे, यूरिन टेस्ट, शूगर आदि की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां वितरित की।
हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा अब तक धारकोट, चोपड़ियाल गांव, नकोट, जाजल, पांगरखाल, जड़धार गांव, पोखरी, बादशाहीथौल, जगधार, मन्ज्यूड, जाखणी धार, भागीरथी पुरम, कोटी कॉलोनी, बहेड़ा, कानाताल, बेरनी, काण्डीखाल, चाका और गजा में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।