विविध न्यूज़

थाना सहसपुर: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, पीडी भट्ट लाइन हाजिर

Please click to share News

खबर को सुनें
  • थानाध्यक्ष पीडी भट्ट व विवेचक लाइन हाजिर
  • मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड 

यह खबर: ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन शिनाख्त एक दिसंबर से भी पढ़ें

शनिवार दिनांक 30 नवंबर को थानाध्यक्ष सहसपुर ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि शुक्रवार 29 नवंबर को श्री मनोज कुमार गुप्ता निवासी: 177 विष्णु कालोनी, निकट विवेकानंद विद्या मंदिर, टनकपुर चम्पावत ने द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री सहसपुर के एक प्राइवेट कालेज में अध्ययनरत है। कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात अभिनव कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी चौबे छपरा, थाना खेती बलिया, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष से हुई थी। उक्त व्यक्ति अभिनव कुमार द्वारा उनकी पुत्री से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की तथा उसका पीछा करते हुए उसके काॅलेज डीआईएमएस शंकरपुर सहसपुर पहुँच गया। 

शिकायतकर्ता की सूचना पर थाना सहसपुर ने सम्बन्धित धाराओं में शिकायत पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी। जांच हेतु आरोपी अभिनव कुमार यादव को पूछताछ एवं सबूत जुटाने हेतु थाना सहसपुर बुलाया गया. पूछताछ के पश्चात और सबूत जुटाने हेतु युवक को थाना सहसपुर के हवालात बंद कर दिया गया। 

यह खबर: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन
भी पढ़ें

उक्त युवक शनिवार 30 नवंबर प्रातः हवालाती कम्बल के किनारों को कील से बांधकर उसमें लटका हुआ पाया गया। उसे लटका देख तत्काल् सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक अभिनव कुमार यादव को मृत घोषित किया गया। 

थानाध्यक्ष सहसपुर की रिपोर्ट के आधार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार सर्वप्रथम मृतक के परिजनों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। घटना के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशानुरूप जिलाधिकारी देहरादून को उपरोक्त प्रकरण की सूचना देते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को चिकित्सको का पैनल गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराये जाने एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून को मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही करने हेतु सूचना गयी है; आगे प्रकरण की न्यायिक जांच हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने हेतु पत्राचार करते हुए सम्पूर्ण प्रकरण व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राज्य मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

यह खबर: “बैडमिंटन खिताब उत्तराखंड पुलिस ने नाम
भी पढ़ें

उपरोक्त के अतिरिक्त  उक्त प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न विभागीय कार्यवाही की गयी है। 

घटना की रात्रि उपस्थित पुलिस कर्मी महेन्द्र सिंह नेगी तथा सर्वेश कुमार को तत्काल् प्रभाव से निलम्बित किया गया। 

घटना की निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर पी0 डी0 भट्ट तथा विवेचक लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर किया गया है।

उक्त प्रकरण की विभागीय जांच पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गयी है।

अन्य सम्बंधित खबरें भी पढ़ें


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!