ज़िला अस्पताल बौराड़ी में सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
24 जनवरी 2020, गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ सीएमओ डाॅ. मीनू रावत द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में डाॅ. एल डी सेमवाल ने जनपद एवं राज्य के लिंगानुपात एवं कन्या भ्रूण हत्या के प्रति समाज में व्याप्त बुराई को बताया।
उन्होने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। इस हेतु प्रत्येक नागरिक को जागरुक होने और अन्य को जागरुक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डाॅ. मनोज वर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या से समाज को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि इससे बहु विवाह जैसी कुप्रथा बढ़ रही है। पुत्र मोह में महिलाओं में लगातार गर्भपात करवाने से स्वास्थ्य सम्बन्धी गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं।
इस अवसर पर जिला समन्वयक हिमांशु रावत, अस्पताल प्रशासक पुनीत गुप्ता के अलावा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।