हादसा

वाहन दुर्घटना में दो की मौत तीन घायल

Please click to share News

खबर को सुनें

बिग ब्रेकिंग

गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी 11 जनवरी 2020

विकास खंड कीर्तिनगर के अंतर्गत करीब ६ बजे सांय को एक स्विफ्ट वाहन संख्या UA07L 7116 जो श्रीनगर से सेरा खरगेट जिला रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी, राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल के समीप सड़क से अचानक नीचे की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वाहन में पांच लोग सवार थे। जिनमें से विकास पुत्र प्रदीप रावत (26)खरगेट रुद्रप्रयाग, व मनीष पुत्र महेंद्र (30) खरगेट पट्टी भरदार,रुद्रप्रयाग की मौत हो गई है।

घायलों में विनोद भण्डारी पुत्र सुखचैन सिंह (25), अंकित पंवार पुत्र जगदीश सिंह पंवार (19) मनीष पुत्र महेंद्र (32) सभी ग्राम खरगेट पट्टी भरदार  रुद्रप्रयाग निवासी हैं। घायलों का ईलाज श्रीकोट बेस चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल में चल रहा है। उपजिलाधिकारी कीर्ति नगर, तहसीलदार कीर्तिनगर व राजस्व टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर ने मय पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!