उत्तराखंडदेश-दुनियाविविध न्यूज़

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों और तीर्थ पर्यटन को प्रोत्साहन देना जरूरी– सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली, 27 मई 2025 । देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” आह्वान को समर्थन देने के लिए आज नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (FAIVM) और दिल्ली के लगभग 33 व्यापार संगठनों द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन श्री सुनील सिंघी ने की।

गोष्ठी के दौरान श्री सिंघी ने बताया कि केंद्र सरकार व्यापारियों के हित में कई पुराने नियमों को सरल बना रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि करीब 160 आपराधिक नियमों को हटाया गया है, जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब “ट्रेड के साथ टेरर” नहीं चल सकता।

श्री सिंघी ने यह भी कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय सेवाओं, स्वदेशी उत्पादों और तीर्थ पर्यटन को प्रोत्साहन देना जरूरी है। इसके साथ ही डिजिटल क्रांति का अधिकतम उपयोग करना होगा, ताकि व्यापार क्षेत्र में नई संभावनाएं विकसित की जा सकें। उन्होंने उपस्थित लोगों को “वोकल फॉर लोकल” की शपथ भी दिलाई।

FAIVM दिल्ली के महासचिव श्री राजीव शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को श्री सिंघी के सामने रखा। श्री सिंघी ने विश्वास दिलाया कि वे व्यापारियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

FAIVM के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किया गया ONDC (Open Network for Digital Commerce) प्लेटफॉर्म छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाएगा।

FAIVM के महासचिव श्री आर.के. गौर ने GST संबंधी समस्याओं और नगर निगम (MCD) से लाइसेंस 5 वर्षों के लिए एक बार में जारी करने का सुझाव रखा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुरेन्द्र बिंदल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया और श्री सिंघी से निवेदन किया कि चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 के तहत मामलों का निपटारा अधिकतम छह महीनों में हो, इसके लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं।

कार्यक्रम का समापन सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!