उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

2022 का चुनाव हम अपनी गलती से हारे-माहरा

Please click to share News

खबर को सुनें

पार्टी को लीडरबेस्ड नहीं बल्कि कैडरबेस्ड बनाएंगे। हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान। भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से ले रहा हूँ फीडबैक, कमियों को सुधारेंगे और 2027 में शानदार वापसी करेंगे- माहरा

नई टिहरी। 2022 का चुनाव हम अपनी गलती से हारे हम संगठन का सही तरीके से उपयोग नहीं कर सके। सरकार की तमाम कमियों को हम जनता तक नही ले जा पाए। मैं अब ग्रासरूट कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूँ और उनका फीड बैक ले रहा हूं। देखिए वीडियो-

2022 की हार पर माहरा ने क्या कहा देखिए

संगठन को कैसे मजबूती प्रदान करेंगे इसपर माहरा ने कहा कि मै गाँव-गाँव जाकर उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर मनोबल बढाना चाहता हूँ और कहना चाहता हूँ कि मायूस होने की जरूरत नहीं उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ उभर कर आएगी और फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। कहा कि पार्टी को लिडरबेस्ड नहीं बल्कि कैडरबेस्ड बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान होगा। भ्रमण कर कार्यकर्ताओं की जो दिक्कतें हैं उन्हें नोट कर रहा हूँ उनका समाधान होगा। माहरा ने कहा कि पहाड़ के जंगलों में आग लगी है, पेड़ और पत्थर यात्रा मार्गों पर गिर रहे हैं, यात्रा रूटों पर अभी से जाम की स्थिति जबकि दो दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है। महंगाई, पेट्रोल डीज़ल, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है लोग पलायन कर रहे हैं लेकिन सरकार लोगों का ध्यान हटा कर आपस मे लड़ाने का काम कर रही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!