शासन-प्रशासन

अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Please click to share News

खबर को सुनें
  • विजिलेंस टीम द्वारा परिवहन विभाग का एक कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस के लिए की थी 10 हजार रुपये मांग

गढ़ निनाद ब्यूरो, 16 नवम्बर 2019

देहरादून: शुक्रवार 16 नवंबर को विजिलेंस टीम ने अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय में एक कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार प्रदूषण जांच केंद्र हेतु लाइसेंस फाइल को आगे बढ़ाने के लिए घूस ले रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के एक व्यक्ति ने निवासी द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2019 को प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदक ने  नियमानुसार सभी तरह की भौगोलिक सत्यापन और मशीनरी आदि औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। साथ ही आवेदन के सभी दस्तावेज स्थित आरटीओ कार्यालय हल्द्वानी में जमा करवा दिए, जिसके बाद आवेदक की सारी रिपोर्ट आगे की कार्यवाही हेतु अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून को भेजी गई।

डेढ़ माह तक कोई कार्यवाही की सूचना न मिलने पर आवेदन की एक प्रति लेकर दिनांक 15 नवंबर को अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून पहुँचा. कार्यालय में जानकारी मिली कि प्रदूषण जांच केन्द्र सम्बन्धी आवेदनों की फ़ाईलें कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार के पास हैं। आवेदक जानकारी हेतु विपिन कुमार के पास पहूंचा तो उसने प्रमाण पत्र शुल्क के अतिरिक्त 15 हजार रुपये  रिश्वत की मांग की. आवेदक ने आर्थिक परिस्थिति का हवाला देकर कुछ कम करने को कहा तो आरोपी ने 10 हजार रुपये रिश्वत की रकम तय की और 16 नवंबर को रूपए लेकर आफिस में मिलने की बात कही।  

आवेदक रिश्वत के 10 हजार रुपये देने में असमर्थ था, तो उसने 15 नवंबर को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता देहरादून कार्यालय को मामले की शिकायत कर मदद की मांग की। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता देहरादून ट्रैप टीम गठित कर कार्यवाही करने का आदेश दिया। 

आज दिनांक 16 नवंबर को ट्रैप टीम द्वारा आरोपी कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार को अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय से समय करीब 13.40 बजे 10 हजार रूपयें लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर विवेचना की जायेगी। 

अपर परिवहन आयुक्त देहरादून में कार्यरत आरोपी विपिन कुमार पुत्र श्री कुलदीप सिंह, मौहल्ला नत्था सिंह, महाराणा प्रताप कालोनी, जसपुर उधमसिंह नगर का मूल निवासी है और वर्तमान में लेन नम्बर 03, विश्वनाथ सिंह एकता विहार, रायपुर देहरादून में रहता बताया जा हैं।   

कार्यवाही की सफलता पर सतर्कता निदेशक ने ट्रैप टीम को बधाई दी और उचित इनाम देने की घोषणा की।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!