हेल्थ & फिटनेस

महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध के लिए संगोष्ठी और रैली का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध के लिए संगोष्ठी और रैली का आयोजन 

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 5 दिसंबर 2019

बृहस्पतिवार 5 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में ई-सिगरेट को प्रतिबन्धित किये जाने लिए एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर युवाओं द्वारा सिगरेट का बहिष्कार करने का सन्देश दिया और शासन द्वारा प्रतिबंध लगाने  भी मांग की।

संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 पुष्पा उनियाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने बताया कि ई-सिगरेट को प्रतिबन्धित किये जाने के लिए संगोष्ठी आयोजित करने का भारत सरकार का अध्यादेश है. अतः  राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में भी ई-सिगरेट को प्रतिबन्धित किये जाने हेतुसंगोष्ठी आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को धूम्रपान एवं नशाखोरी से बचने की सलाह दी।

यह खबर: 
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
भी पढ़ें

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 आशुतोष कुमार उपस्थित रहे। डॉ0 आशुतोष कुमार ने ई-सिगरेट एवं इससे जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के उत्पादों  के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की; उन्होंने बताया कि इनमें निकोटीन का प्रयोग होता है और साथ ही उसके दुष्परिणाम भी बताये. डॉ0 आशुतोष ने एक्टिव धूम्रपान के दुष्परिणामों के साथ-साथ पैसिव धूम्रपान से होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी दुष्प्रभावों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को इनसे दूर रहने का सन्देश दिया।

यह खबर: 
छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ संविधान दिवस मनाया गया
भी पढ़ें

यह खबर: 
उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव की उपलब्धियाँ  
भी पढ़ें

छात्र-छात्राओं के द्वारा धूम्रपान निषेध रैली 

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धूम्रपान निषेध पर एक रैली का आयोजन कर नसा-मुक्ति का सन्देश दिया। 

संगोष्ठी और रैली के कार्यक्रम में डॉ० सुषमा चमोली, डॉ० प्रताप सिंह विष्ट, डॉ० नरेश लाल, डॉ० आशुतोष जंगवान, डॉ० अंकिता बोरा, डॉ० सुबोध जोशी, डॉ० विनायक शर्मा और बहुत संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

यह खबर: 
एनसीसी मामले में विधायक कंडारी के खिलाफ नारेबाजी
भी पढ़ें

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!